गोरा और सुन्दर दिखना हर किसी का ख़्वाब होता है उनकी त्वचा साफ़ और चमकदार हो उसे पाने के लिए वो कई प्रकार के रासायनिक पदार्थो का प्रयोग करते है जिससे आपकी त्वचा कुछ समय के लिए तो सुन्दर हो जाती परन्तु उससे आपकी त्वचा पर बहुत से नुकसान होते है इसलिए हम यहाँ लेकर आये है घरेलु उपाय जिसे प्रयोग करने से आपकी त्वचा में निखार आयेगा और इसे कोई नुकसान भी नहीं होगा आपकी त्वचा में |
नीबू फेस के लिए बहुत फायदेमंद होता, नीबू का रस फेस पर रगड़ने से फेस की गंदगी सारी साफ हो जाती,नीबू मे साईट्रिक एसिड पाया जाता है जो हमारे फेस पर स्क्रब का काम करता है |
हल्दी
हल्दी मे नीबू का रस और शहद मिलाकर रोजाना फेस पर लगाए कुछ दिन मे आपको अपना फेस निखरता दिखाई देगा |
एलोवीरा को भी फेस पर रोजाना लगाने से फेस के दाग-धब्बे से छुटकारा मिलता साथ ही फेस पर चमक आती है |
कच्चा दूध
कच्चा दूध रोज रात में अपने फेस पर लगाने से फेस में चमक आती है और दूध में १ चम्मच गुलाब जल और २ -३ नीबू का रस मिलकर रोजाना फेस पर लगाने से फेस में निखार बढ़ता है |
बेसन
बेसन में आधा चम्मच नीबू का रस आधा चम्मच शहद और दूध की मलाई एक मिश्रण बनाकर १५ मिनट लिए अपनी त्वचा पर लगाये इसे हफ्ते में २ से ,३ बार लगाये इससे आपके चेहरे का रंग निखरेगा और साथ ही आपकी त्वचा मुलायम हो जाएगी |
आलू
कच्चा आलू लेकर उसे बीच से दो भाग में बराबर काटकर एक भाग को हल्के हाथो से अपने चेहरे पर १०-१५ मिनट तक रगड़ने के बाद हल्के गुनगुने पानी से उसे धोले ऐसा नियमित रूप से करने पर आपकी त्वचा निखरने लगेगी |
चिरौंजी
चिरौंजी रोजाना दूध में भिगोकर उसे पीस ले और रोज रात में सोते समय अपने चेहरे पर लगाये ऐसे रोजाना लगने से आपकी त्वचा का रंग साफ़ होगा |